न्यूज जंक्शन 24, पिथौरागढ़। मैदानी इलाकों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, पहाड़ों पर बादल झूमकर बरस रहे हैं। इससे यहां के लोगों के लिए आफत आ रही है। शुक्रवार की देर रात भी पिथौरागढ़ में जोरदार बारिश हुई। इससे नेपाल सीमा से लगे जिले की धारचूला तहसील में एक मकान ढह गया। इस दौरान बारिश के साथ तेज आंधी भी चली। मकान ढहने से 3 साल की एक बच्ची मलबे में दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
शुक्रवार की देर रात धारचूला तहसील में नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में तेज बारिश और अंधड़ चला। इस दौरान स्यांकुरी गाव के कैलयापातल में एक मकान ध्वस्त हो गया। इसके मलबे में दब कर 3 वर्ष की बालिका की मौत हो गई। वहीं, उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान तवाघाट लीपुलेख मार्ग पर आंधी की चपेट में आकर मलघाट के पास एक कार सड़क से नीचे उतरकर गहरी खाई में चली गई और काली नदी के किनारे पहुंच गई। इससे कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।