उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। किच्छा के लालपुर क्षेत्र में एक महिला ने छह लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
महिला के अनुसार, बृहस्पतिवार को वह अपने घर में बैठी थी, तभी उसके पड़ोसी राजेन्द्र खुराना, सतपाल, बलविंदर बुल्लर, करमजीत और दो अन्य लोग उसके घर आए और उससे बदतमीजी की। महिला ने इस घटना की सूचना अपने पति आनंद सिंह को दी, जिन्होंने अपने भाई अर्जुन के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से महिला के पति और उनके भाई पर हमला किया, जिससे अर्जुन का सिर फट गया।
जब कमल रस्तोगी बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया, जिससे उनका सिर भी फट गया। आरोपियों ने अन्य पड़ोसियों को भी धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।







