उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन स्वीकृतियों का उद्देश्य राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे को सुधारना और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री ने जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के अवशेष हिस्से में सुदृढीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 329.71 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र पुरोला के विकासखंड नौगांव के सयूरी मोटर मार्ग के अवशेष हिस्से के सुदृढीकरण एवं डामरीकरण के लिए 469.53 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
जनपद अल्मोड़ा में एनएच 109 के किमी 73 से लेकर विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधार कार्य हेतु 830.52 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। वहीं, नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए 390.16 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।
जनपद चम्पावत में थाना बनबसा के नए भवन निर्माण के लिए 422.43 लाख रुपये, एडवांस ट्रेनिंग सेंटर के द्वितीय चरण और राजकीय पॉलिटेक्निक चम्पावत में रिटेनिंगवाल और आंतरिक सड़क के निर्माण हेतु कुल 593.39 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने गोपेश्वर शाखा, चमोली की मायापुर पेयजल योजना के तहत आरबीएफ नलकूप निर्माण के लिए 415.37 लाख रुपये और देहरादून के नया गांव हाथीबड़कला पेयजल योजना के लिए 619.66 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त, रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में हरिचांद गुरूचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 41.514 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवताल के प्राचीन शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 103.50 लाख रुपये, चम्पावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, कालूखान और फुटलिंग मेला स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु 83.61 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
राजकीय नर्सिंग संस्थान, कोठगी रुद्रप्रयाग में आवासीय भवनों, विद्युत, जलापूर्ति और अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाओं के लिए 791.79 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही, देवीधुरा चम्पावत के मुख्य बाजार से महाविद्यालय जाने वाली सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए 56.30 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इन परियोजनाओं से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार और सामाजिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह स्वीकृतियां प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।







