हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। संयुक्त कार्रवाई में क्रियाशाला रोड के पास एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मेडिकल चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली क्रियाशाला रोड पर एक युवक स्मैक बेचने की फिराक है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। उसकी तलाश लेने पर उसके पास से 47.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में स्मैक तस्कर ने अपना नाम प्रेमपाल पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम सिंगरा थाना मीरगंज बरेली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण तेवतिया0 हे०कानि० हेमंत सिंह (SOG), कानि0 चंदन नेगी (SOG), कानि0 अनिल जोहरी (कोतवाली हल्द्वानी) शामिल रहे।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel











