काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बाघ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मचा हड़कंच

542
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बा पटरी से उतरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी है। स्टेशन मास्टर व संटिंग मेन पर कार्रवाई होने की बात भी सामने आ रही है।

बाघ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 1301920 हावड़ा जंक्शन और काठगोदाम के बीच चलती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा 10 बजे रेल की शंटिंग कराई जा रही थी। इसी बीच ट्रेन का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही रेल को रोक दिया गया और अधिकारियों की ओर से एसपीएआरटी को भी लालकुआं से बुला लिया गया था। लेकिन उससे पहले ही शंटिंग लाइन कर्मचारियों ने मिलकर डिब्बे को पटरी पर ला खड़ा कर दिया।

इस बड़ी लापरवाही को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में स्टेशन मास्टर व संटिंग मेन कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।