भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया इस्तीफा, जानिए यह है वजह

489
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से ही उपचुनाव लड़ेंगे (CM Dhami will contest from Champawat in by-election poll)। कई दिनों से चली आ रही कयासबाजी के बीच आज चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया (MLA Kailash Gahtodi resigns)। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे (CM Dhami by-election poll), यह तय हो गया है। चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी विधानसभा सीट छोड़ने की पेशकश (MLA Kailash Gahtodi resigns) की थी। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कल ही साफ कर दिया था कि अब कैलाश गहतोड़ी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को अपना इस्तीफा (MLA Kailash Gahtodi resigns) सौंपेंगे। और आज जब कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को इस्तीफा (MLA Kailash Gahtodi resigns) देने पहुंचे तो उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव (CM Dhami by-election poll) लड़ने को लेकर भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हाल ही में संगठन स्तर की बैठक हुई थी, जिसमें उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई थी। बैठक में कई विधायकों ने अपनी विधानसभा सीटों से मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था।

चंपावत ही क्यों

चंपावत विधानसभा सीट को जातिगत समीकरणों के आधार पर धामी के लिए मुफीद माना गया। अपने पहले कार्यकाल में वह कई बार यहां आ चुके थे और कई विकास योजनाओं की घोषणा कर यहां की जनता के बीच अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। जातिगत समीकरण भी धामी के मुफीद है। इस विधानसभा सीट पर करीब 54 फीसदी ठाकुर मतदाता हैं, तो 24 फीसदी ब्राह्मण, 18 फीसदी दलित और चार फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। दूसरे चंपावत धामी की परंपरागत खटीमा सीट से लगी हुई है। इसलिए वह यहां के राजनीतिक, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों से परिचित भी हैं। ऐसे तमाम कारणों से ये सीट धामी (CM Dhami by-election poll) की सबसे पसंदीदा और सुरक्षित सीटों में मानी जा रही है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।