किच्छा। नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दर्शन कोली ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि तराई के शेर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के जन्मदिन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे की अपील की।
उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया है जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ने क्षेत्र की जनता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि शनिवार सुबह 11 बजे रूद्रपुर के अम्बेडकर पार्क में होने वाली जनसभा में पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के विचारों को सुनें एवं जनसभा को सफल बनाएं।
Sorry, there was a YouTube error.