उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल का निधन, महकमे में शोक की लहर

117
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। नैनीताल पुलिस के जांबाज कांस्टेबल राहुल पाठक, जो 2007 बैच के थे, बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गए। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

राहुल पाठक का असामयिक निधन पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। समस्त नैनीताल और उत्तराखंड पुलिस परिवार उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल और शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना करता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कांस्टेबल राहुल पाठक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पुलिस महकमा इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है।