मकर संक्रांति पर आदिबदरी धाम के कपाट खुले, भक्त हुए रोमांचित

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मकर संक्रांति के अवसर पर चमोली जिले में स्थित आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में पुजारी चक्रधर प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के अवसर पर अभिषेक पूजा संपन्न कराई। इसके बाद भगवान नारायण को भोग अर्पित कर पंच ज्वाला आरती की गई और मंदिर में दर्शनों की प्रक्रिया शुरू हुई।

मकर संक्रांति के मौके पर मंदिर परिसर में सात दिवसीय महाभिषेक समारोह का भी शुभारंभ किया गया। आदिबदरी धाम को पंचबदरी में प्रथम धाम माना जाता है और इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

मकर संक्रांति पर आदिबदरी मंदिर को लगभग दो क्विंटल फूलों से सजाया गया। मंदिर के कपाट पौष माह के दौरान बंद रहते हैं और केवल मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं। आदिबदरी धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बहुगुणा ने बताया कि बुधवार सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में भगवान बद्रीनारायण को स्नान और भोग लगाया गया। इसके बाद कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए।

इस अवसर पर महिला मंगल दलों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के अनुसार, कपाट खुलने के बाद अगले तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और 20 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का वाचन जारी रहेगा।