उत्तराखंड में नशे के खिलाफ एक बार फिर कड़ी कार्रवाई हुई है। काशीपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी ड्रग तस्कर दीपक ठाकुर को स्कूटी पर गिरफ्तार कर करोड़ों की अवैध दवाएं जब्त की हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से 5,000 इंजेक्शन और 326 बोतल अवैध सिरप बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी इन कंट्रोल्ड ड्रग्स को बिना लाइसेंस और बिल के ले जा रहा था, जो एनडीपीएस एक्ट का गंभीर उल्लंघन है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि देर रात काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम टांडा-बागवाला रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान आरोपी को संदिग्ध अवस्था में देखा गया और उसे रोकने पर आरोपी सकपका गया। स्कूटी में रखे दो बॉक्सों से 200 कार्टन बाइनोर्फिन-ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन बरामद हुए। इसके अलावा तीन अलग-अलग पेटियों में रखी कोडीन फॉस्फेट और ट्राइप्रोलिडाइन HCL की 326 बोतलें भी पुलिस ने कब्जे में लीं।
औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने मौके पर जांच की और पुष्टि की कि ये दोनों दवाएं कंट्रोल्ड ड्रग्स की श्रेणी में आती हैं और केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही परिवहन की जा सकती हैं।
पूछताछ में दीपक ठाकुर ने अपना नाम और पता बताया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



Subscribe Our Channel











