एसआर इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के बच्चों को दी गई विदाई

331
खबर शेयर करें -

बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के बच्चों के विदाई दी गई। सभी ने नृत्य, अभिनय, गायन आदि के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। डांस में हिमांशी, नंदिनी, आदित्य, सान्या, उज्ज्वल अग्रवाल, जाह्नवी को खूब सराहना मिली।

सभी बच्चों ने एक दूसरे को टाइटिल दिए। शिक्षक दानिश रिजवी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह आप सब यहां अपनी चमक बिखेर रहे हैं, उसी तरह आगे जाकर स्कूल का नाम रोशन करें। हम सब इस स्कूल का एक अभिन्न हिस्सा है और जीवन भर रहेंगे।

डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने कहा कि आप अपने को इतना बुलंद करें कि मंजिल खुद आपको पुकारने लगे। एमडी रूमा गोयल ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। दिव्या शर्मा ने भी बच्चों को भविष्य में कड़ी मेहनत का मंत्र बताया।