काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मजिस्ट्रियल जांच की तैयारी के तहत जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने सात सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस SIT की कमान महिला आईपीएस अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) नीहारिका तोमर को सौंपी गई है।
इस मामले में पहले ही कोतवाली आईटीआई काशीपुर में 26 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। नई गठित SIT इन सभी आरोपियों की भूमिका, घटना के पीछे के कारणों और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करेगी।
SIT में शामिल हैं: कोतवाली आईटीआई प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, कोतवाली काशीपुर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, प्रभारी एसओजी ऊधम सिंह नगर जसवीर चौहान, प्रभारी चौकी कुंडेश्वर चंदन सिंह बिष्ट, कोतवाली कुंडा से हरविंदर कुमार, एसओजी काशीपुर से विनय यादव और एसओजी रुद्रपुर से भूपेंद्र आर्या।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसान परिवार को न्याय दिलाने के लिए तुरंत मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। SSP मणिकांत मिश्रा ने कहा कि SIT साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच करेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले में अब तक दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि संबंधित चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


Subscribe Our Channel











