डिजिटल अरेस्ट का डर, डॉक्टर के साथ हुआ साइबर ठगी का हादसा

9
# job in Delhi Metro
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धुलकोट में एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर साइबर ठगों का शिकार बन गए। ठगों ने उन्हें डराया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल दिल्ली ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति द्वारा किया गया है और डिजिटल अरेस्ट हो सकता है। इसके बाद डॉक्टर से लाखों रुपये ठग लिए गए और 10 लाख रुपए का लोन लेने को भी कहा गया।

पीड़ित दीपक कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को अरुण कुमार, सब-इंस्पेक्टर एएनआई नई दिल्ली के रूप में पेश किया। ठगों ने आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी दिखाकर उन्हें डराया और कई पेमेंट लिंक भेजे। डर के मारे पीड़ित ने दो लाख 34 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

जब ठगों ने और पैसे मांगे, तो पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद उसने अपने परिचितों से बात की और समझा कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है। तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में पैसे गए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है।