प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भगत सिंह कॉलेज में 1 फरवरी से निशुल्क कोचिंग

247
खबर शेयर करें -

किच्छा। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के इतिहास विभाग प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक नरेश कुमार ने प्रेस को जारी अपने बयान में बताया कि महाविद्यालय में यूजीसी रेमेडियल कक्षाओं के तहत आईएएस पीसीएस, नेट, बैंकिंग, एसएससी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क संचालित कक्षाओं में 3 फरवरी से प्रारंभ कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि जिसका उद्घाटन समारोह 1 फरवरी को 11:00 बजे बीबीए सभागार में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक नरेश कुमार ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि 1 फरवरी सुबह 10:00 बजे अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय पहुंचकर उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग करें एवं 3 फरवरी से शुरू होने वाली निशुल्क कक्षाओं में भाग लेने की अपील की।