हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण के तहत प्रशासन ने चिन्हित किया अतिक्रमण

9
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण की कार्रवाई को एक बार फिर से तेज कर दिया है।

मंगलवार को उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग की टीम ने नरीमन चौराहे से गौला पुल तक सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक अतिक्रमण चिन्हित किया। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से अपने अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटाने की अपील की है, अन्यथा इसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।

उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया, “अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। यदि तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।” यह अभियान हल्द्वानी की सड़कों को चौड़ा और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित क्षेत्र में दुकानदारों और निवासियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

इस अभियान से शहर में सड़क चौड़ीकरण कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे यातायात जाम की समस्या कम होने की संभावना है।