हल्द्वानी में इन दिनों ऑटो चालकों के सत्यापन के लिए अभियान चल रहा है। इस बीच ऑटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरटीओ द्वारा सत्यापन करवाने के बाद भी उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में एकत्रित होकर ऑटो चालकों ने बताया कि वे सभी परिवहन विभाग द्वारा सत्यापित हैं, यूनिफॉर्म और आई कार्ड पहनकर चल रहे हैं, फिर भी सीपीयू और पुलिस उनके खिलाफ बार-बार कार्रवाई कर रही है। ऑटो चालकों का कहना है कि उन्हें जगह-जगह रोककर पुलिस सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा है और बेवजह चालान भी काटे जा रहे हैं।
ऑटो चालकों का कहना है कि आरटीओ द्वारा आयोजित सत्यापन अभियान में पुलिस सत्यापन भी शामिल होना था, लेकिन कई चालकों का पुलिस सत्यापन अब तक नहीं हुआ है। इसके बावजूद पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और इसे एक तरह से उत्पीड़न का रूप दे दिया गया है।
इस बीच, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. वाजपेई ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा के सत्यापन अभियान को लेकर तीन और दिन का समय दिया गया है। इस दौरान सभी ऑटो चालकों का आरटीओ और पुलिस सत्यापन पूरा किया जाएगा। इसके बाद, व्यापक स्तर पर ड्रेस कोड, आई कार्ड और दस्तावेजों की चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।