उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी भूस्खलन की खबर है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे बंद हो गया और दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। यह घटना करीब 9 बजे चेतुलधार के पास हुई, जब पहाड़ी दरकने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही कि उस समय कोई भी वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सभी वाहन मार्ग पर फंसे हुए हैं, और मौके पर राहत कार्य जारी हैं। एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर रही हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि एसडीएम धारचूला और बीडीओ के अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है, जबकि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) सड़क को खोलने के काम में जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सड़क को यातायात के लिए खोला जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राहत की बात है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने मलबा हटाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश देते हुए जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की हिदायत दी है।



Subscribe Our Channel











