पिथौरागढ़। बंदीगृह में बुधवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां दोपहर के समय महिला कैदी ने खुद को आग लगा ली। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग बुझाकर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीरावस्था में हायर सेंटर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बंदीगृह में बुधवार को महिला नीमा धामी पत्नी स्व. कुन्दन सिंह निवासी धामीगांव नाचनी ने स्वयं को आग लगा दी। जिसे बन्दीगृह ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों द्वारा त्वरित जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला लगभग 60 प्रतिशत तक जल गयी है। जिसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि यह महिला अपने पति स्व. कुन्दन सिंह की हत्या के जुर्म में थाना डीडीहाट में पंजीकृत अभियोग धारा 302/201 IPC में पिछले 2 वर्ष से बन्दीगृह पिथौरागढ़ में बन्द है। जिसका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है ।
Sorry, there was a YouTube error.



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










