उत्तराखंड के हरिद्वार में ललतारा पुल के पास देर रात अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर सात अस्थायी दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलने से छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात एक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकानों की पूरी लाइन धधक उठी। सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अपनी मेहनत की कमाई को जलते देख कई दुकानदार भावुक हो गए।
बताया जा रहा है कि ये सभी अस्थायी दुकानें थीं, जहां लोग खाने-पीने से जुड़ा छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। आग में सारा सामान नष्ट हो जाने से उनके सामने जीवनयापन का संकट गहरा गया है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन भी शुरू कर दिया गया है।



Subscribe Our Channel









