उत्तराखंड शासन स्तर से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र का निदेशक नियुक्त किया गया है।
उन्हें चार वर्षों के लिए इस पद पर प्रतिनियुक्ति पर रखा गया है, जिसका आदेश केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव दीपावली के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे।
मूल रूप से यूपी के जौनपुर के निवासी डॉ. आशीष की शिक्षा वाराणसी में हुई। वे पहले देहरादून के जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी के सीईओ रह चुके हैं, और वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं। उनकी नई भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं!
Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel









