हल्द्वानी। शहर में दिनदहाड़े चोरी की बढ़ती घटनाओं ने नागरिकों में चिंता और डर का माहौल बना दिया है। गुरूवार को कोतवाली से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित बद्रीपुरा इलाके में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई। इस घटना ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी, क्योंकि आईजी कैंप कार्यालय और पास में एसएसपी व अन्य अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, दया नेगी के घर में एक युवक किराएदार बनकर आया और घर में मौजूद महिला की आंखों में धूल झोंककर नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। वारदात के समय महिला अकेली थी। चोरी में लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी का नुकसान हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद रवि जोशी और क्षेत्रवासी तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस वारदात पर चिंता जताते हुए कहा कि अब वे अपने घर और प्रतिष्ठानों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में नियमित गश्त और प्रभावी अपराध नियंत्रण की मांग की है।
इस घटना ने शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है और अधिकारियों को सुरक्षा सुधार और नए रणनीतिक कदम उठाने की दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया है।



Subscribe Our Channel











