स्वीटी अनेजा, न्यूज जंक्शन 24 लालकुआं।
विगत कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित कॉलोनी वासियों ने सीमा विस्तार की मांग को लेकर नगर पंचायत संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिलाधिकारी सवीन बंसल को एक ज्ञापन भेजा तथा नगर से सटी आधा दर्जन कॉलोनियों एवं मलिन बस्तियों को अति शीघ्र नगर पंचायत में शामिल करने की मांग की।
शनिवार को नगर पंचायत संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबड़वाल के नेतृत्व में स्थानीय तहसील में एकत्रित क्षेत्रवासियों ने तहसीलदार नितेश डागर के माध्यम से जिलाधिकारी सवीन बंसल ज्ञापन भेजते हुए कहा कि नगर सीमा से सटे संजय नगर हाथी खाना ,खड्डी मोहल्ला, बजरी कंपनी, राजीव नगर बंगाली कॉलोनी ,नगीना कॉलोनी एवं 25 एकड़ झोपड़पट्टी कॉलोनी मे वह विगत कई वर्षों से निवास करते आ रहे हैं परंतु अभी तक नगर पंचायत सीमा विस्तार ना होने के चलते उन्हें बिजली ,पानी ,सड़क के साथ ही स्वास्थ्य एवं साफ सफाई सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराते आए हैं परंतु अभी तक उक्त मुद्दे पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष जीवन कबड़वाल ने कहा कि यहां जगह-जगह टूटी फूटी एवं जलमग्न सड़कों पर साफ सफाई ना होने के चलते विगत कई वर्षों से इन कॉलोनियों में डेंगू एवं वायरल बुखार महामारी का रूप ले चुका है जिसमें अनगिनत लोग काल का ग्रास बन चुके हैं उसके बावजूद भी आज तक सीमा विस्तार के मुद्दे को लेकर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है हमारी मांग है कि यहां पर निवास करने वाली लगभग 70 हजार की आबादी को शीघ्र नगर पंचायत में शामिल किया जाय ताकि उनकी सभी ज्वलंत समस्याओं का निराकरण हो सके।उन्होंने कहा कि जब तक नगर पंचायत का विस्तार कर इन क्षेत्रों को नगर पंचायत की सीमा में शामिल नहीं किया जाता तब तक नगर पंचायत संघर्ष समिति संघर्षरत रहेगी। इस दौरान समिति के सदस्य इमरान खान जितेंद्र पाल अमजद खान प्रकाश कुमार विकास गुप्ता गोपाल पाठक रमेश शर्मा सईद सिद्धकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।