उत्तराखंड में मॉनसून एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। देहरादून, चंपावत, बागेश्वर और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर राज्य के अधिकतर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बन सकती है।
चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-7) कई जगहों पर बाधित हो गया है। उमटा के पास पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यात्री फंसे हुए हैं।
मार्ग अवरुद्ध होने से चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ श्रद्धालु होटलों में ठहरे हुए थे, लेकिन भारी बारिश और मलबा आने की आशंका से उन्हें सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा।
लगातार बारिश के चलते राज्य के नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात की जा चुकी हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और अनावश्यक रूप से खतरा न उठाएं। खतरे की आशंका वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।







