उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है, जहां घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही लाखों रुपये नकद और कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले का तेजी से खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से चोरी गया अधिकांश माल बरामद कर लिया है।
घटना 8 अक्टूबर की है, जिसका खुलासा 10 अक्टूबर को हुआ। हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान निवासी मनीष चौहान ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके घर में काम करने वाली शशि देवी उर्फ छोटी ने ₹8.30 लाख नकद, एक सोने की अंगूठी और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और अलग-अलग टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय पूछताछ और अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान नौकरानी का व्यवहार संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसके जगजीतपुर स्थित किराए के मकान पर दबिश दी।
पूछताछ में शशि देवी ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसके कमरे से ₹2.77 लाख नकद बरामद हुए। जब पुलिस ने बाकी रकम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने पैसे और जेवरात घर के बाहर गली में रेत के नीचे छुपा दिए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ₹3.47 लाख नकद, 4 जोड़ी चांदी के बिछुए, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, और एक सोने की अंगूठी बरामद कर ली।
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल ₹6.24 लाख नकद और महत्वपूर्ण जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।



Subscribe Our Channel











