उत्तराखंड में एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका था। इस बार उसने देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड स्थित बावड़ी मंदिर को निशाना बनाया था। आरोपी गोली थापा, जो नशे का आदी है, ने मंदिर के दान पात्र और स्वामी जी के कमरे का ताला तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुराए थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
10 दिसंबर 2024 को पीड़ित आशीष भट्ट ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने बावड़ी मंदिर के दान पात्र और स्वामी जी के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी गोली थापा को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी किए गए सामान और नकदी बरामद की गई।
थाना राजपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी गोली थापा नेपाल का निवासी है और नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए ही उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गोली थापा पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घटना से पहले मंदिर और स्वामी जी के कमरे की रैकी की थी और मौका पाकर ताला तोड़कर चोरी की थी। चोरी किए गए सामान को आरोपी ने अपनी अस्थायी झोपड़ी में कुछ दिन छिपाकर रखा था, और जब वह इसे बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।