न्यूज जंक्शन 24, हल्दानी। राज्य स्थापना दिवस पर 10 नवंबर को हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे कुमाऊं के कलाकार शामिल होकर अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन शहर के मिनी स्टेडियम में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शरीक होंगे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है और इसके लिए ट्रैफिक भी डायवर्ट (Traffic Diversion) कर दिया है।
शहर को जाममुक्त करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पर पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। इसलिए अगर आप शहर में निकलते हैं तो यह ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) जरूर देखें। अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
कार्यक्रम स्थल के पास का डायवर्जन (Traffic Diversion)
- नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे का मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
- राज्य आंदोलनकारी अल्मोड़ा अर्बन बैंक मार्ग का प्रयोग कर मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे। इनके वाहन एचडी फाउंडेशन स्कूल में पार्क होंगे।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड जाने वाले वाहन नवाबी रोड से नैनीताल रोड निकलेंगे।
- रामपुर रोड से आने वाले वाहन एसटीएच से मुखानी रोड को संचालित होंगे।
- काठगोदाम, दमुवादूंगा की तरफ आने-जाने वाले आटो नगर निगम, एसडीएम कोर्ट परिसर से ही संचालित होंगे।
- लामाचौड़ व कुसुमखेड़ा से आ रहे टेंपो जेल रोड तिराहे से ही चलेंगे।
बड़े माल वाहनों का ऐसा होगा रूट (Traffic Diversion)
- बरेली रोड से आने वाले वाहन टीपी नगर तिराहे से देवलचौड़ तिराहा जाएंगे।
- रामपुर रोड से काठगोदाम की तरफ जाने वाले वाहन देवलचौड़ तिराहे से पनचक्की होते हुए निकलेंगे।
- कालाढूंगी रोड से काठगोदाम की तरफ जाने वाले वाहन लालडांठ तिराहे से निकलेंगे।
- पहाड़ों से आने वाले वाहन तीनपानी बाइपास तिराहा से लालडांठ को जाएंगे।
कार्यक्रम में जा रहे है तो यहां करेंगे वाहन पार्किंग
- अतिथियों के वाहन भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में पार्क होंगे
- मीडिया कर्मियों के वाहन लोक निर्माण विभाग परिसर में पार्क होंगे।
- सभी सरकारी वाहन तहसील परिसर में पार्क होंगे।
- स्कूली बच्चों, दल के सदस्यों के वाहन रामलीला मैदान में पार्क होंगे।
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथि व संभ्रांत नागरिकों के वाहन रामलीला मैदान व एचडी फाउंडेशन स्कूल में पार्क होंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।