हल्द्वानी: स्थानीय नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे और अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने नगर निगम सभागार में जानकारी दी कि चुनाव के सभी आवश्यक कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शान्तिपूर्वक शुरू हो चुकी है और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट और सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की जा चुकी है। इसके अलावा, एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के कक्ष संख्या 17 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 05946-297729 है और यहां नोडल अधिकारी की तैनाती भी की गई है।
उन्होने बताया कि इस बार जनपद में 42555 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें 21093 पुरुष और 21462 महिला मतदाता शामिल हैं। अब जनपद में कुल 344252 मतदाता होंगे, जिनमें पुरुष 175668, महिला 168553 और अन्य 31 मतदाता हैं।
चुनाव के दौरान शान्तिपूर्ण मतदान के लिए 164 मतदान केन्द्रों और 402 मतदेय स्थलों की व्यवस्था की गई है। इनमें 50 मतदान केन्द्र और 124 मतदेय स्थल संवेदनशील जबकि 70 मतदान केन्द्र और 185 मतदेय स्थल अति संवेदनशील हैं।
इसके अलावा, हल्द्वानी नगर निगम, नगर पंचायत लालकुआं और नगर पालिका परिषद कालाढूगी के लिए एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मतगणना भी की जाएगी। इसी प्रकार, नगर पालिका परिषद नैनीताल, भवाली और भीमताल के लिए जीजीआईसी नैनीताल में और नगर पालिका परिषद रामनगर के लिए रा0स्ना0 महाविद्यालय रामनगर में स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्था की गई है।