कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश की जांच करेगी एसआइटी, सरकार ने बनाई टीम

243
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने के मामले की जांच अब एसआइटी करेगी। इसके लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने 11 सदस्यीय एसआइटी गठित कर ली है। इसमें दो निरीक्षक, चार उप निरीक्षक और पांच कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि एसआइटी में गठित हर पुलिस अधिकारी अलग अलग बिंदु पर काम करेंगे। इमसें एसआइटी में शामिल किए गए सितारगंज निरीक्षक भारत सिंह को विवेचक रहेंगे। जबकि एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह तकनीकी सहयोग करेंगे। इसके अलावा एसआइ एसओजी विकास चौधरी और एसआइ भुवन चंद्र जोशी को सह विवेचक के साथ ही वह तकनीकी सहयोग भी करेंगे।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया इन अधिकारियाें के साथ ही एसआइटी में एसआइ विनोद फर्त्याल, सिडकुल चौकी प्रभारी सितारगंज चंदन बिष्ट, कांस्टेबल पंकज बिनवाल, राजेंद्र कुमार, कपिल कुमार, बलवंत सिंह और नरेंद्र यादव को शामिल किया गया है।