उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के एक गांव में तीन साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ तहरीर मिलने पर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार को उसकी बेटी छत पर खेल रही थी, तभी आरोपी किशोर ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। बेटी की चीख सुनकर महिला छत पर पहुंची, जहां किशोर ने उसे गाली देकर डराने-धमकाने की कोशिश की।
सीओ अन्नराम आर्य ने पुष्टि की कि महिला की शिकायत पर किशोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
Sorry, there was a YouTube error.