उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल मंडल तक आपदा की मार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में शुक्रवार को बादल फटने की घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।
घटना के दौरान एक घर भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। मृतकों की पहचान बसंती देवी और बछुली देवी के रूप में हुई है। लापता व्यक्तियों में रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र शामिल हैं।
आपदा की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी आशीष भटगाईं और विधायक सुरेश गढ़िया मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। हालांकि, इलाके में संचार व्यवस्था ठप होने के चलते राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है।
बादल फटने की इस घटना ने दो परिवारों को गहरा सदमा दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।