जानेमाने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. खुल्लर बनाए गए भारत विकास परिषद उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष, इन सबको भी मिली यह जिम्मेदारी…

86
खबर शेयर करें -

 

सौरभ बजाज, newsjunctin24.com

– विधायक, मंत्री समेत राजनीतिक, सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्र के लोगों की ओर से डॉ खुल्लर को बधाईयों का तांता

हल्द्वानी : भारत विकास परिषद उत्तराखंड प्रदेश की वर्ष 2025 – 26 के लिए बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश के जानेमाने एवं वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.विनय खुल्लर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। महासचिव का पद खटीमा निवासी हरीश शर्मा को दिया गया है तो वित्त सचिव की जिम्मेदारी सीए अमित गंभीर को मिली है।

भारत विकास परिषद देश में सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है। परिषद में समाज के प्रबुद्ध लोग जुड़े हैं। संस्था की प्रदेशभर में विभिन्न इकाइयां गठित हो चुकी हैं कुछ जगह गठन का काम चल रहा है। लेकिन परिषद का प्रदेश का अध्यक्ष कौन बनेगा, सभी की नजरें इस पर टिकी थीं। इस महत्वपूर्ण पद पर ताजपोशी को लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे। जिसकी घोषणा अब हो गई है। केंद्रीय कार्यकारिणी ने परिषद के विस्तार में बड़ा योगदान देने वाले और लंबे समय से महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे प्रदेश के जानेमाने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ विनय खुल्लर को उत्तराखंड की कमान सौंप दी।

परिषद जैसी बड़ी संस्था का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर डॉ.खुल्लर को हल्द्वानी विधायक, कालाढूंगी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट, चिकित्सक संगठनों के पदाधिकारी व अन्य तमाम लोगों ने बधाईयां दी हैं।

इधर, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉ. विनय खुल्लर ने बताया भारत विकास परिषद अखिल भारतीय स्तर पे निरंतर सेवा एवम् संस्कार के कार्यक्रम करता रहा है। प्रदेशभर में शाखाओ की संख्या और बढ़ेगी, इसके लिए सदस्यता विस्तार पे सघन कार्य किया जाएगा। केन्द्र के द्वारा निर्देशित सभी सेवा यथा चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, दिव्यांग सेवा शिविर लगाए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य हो रहा है। विद्यार्थियों का ज्ञानस्तर समृद्ध रखने के लिए भारत को जानो, रास्ट्रीय समूह गान एवम् गुरु बंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रमों में तेज़ी लाई जाएगी।

परिषद के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील खेड़ा, राष्ट्रीय डॉ नितिन दालब, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा (आगरा), क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय वित्त सचिव आर के गुप्ता, क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव पाला मेहता, दीपक माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, डॉ दीपक बिष्ट, पाला मेहता, ममता खुल्लर, आलोक सक्सेना, अतुल राजपाल, डॉ अभिषेक मित्तल , डॉ एन के मेहता, हरीश पांडेय, सुभाष गुप्ता, समर्थ अग्रवाल , अनिल अग्रवाल, प्रेम मदान आदि ने डॉ.विनय खुल्लर के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर खुशी जताई है साथ ही कहा है कि डॉ खुल्लर जैसे सक्रिय और कुशल नेतृत्व में परिषद की गतिविधियां और तेजी से आगे बढ़ेंगी।