ऑनलाइन दोस्ती, फिर डेढ़ करोड़ की ठगी! व्यापारी से बड़ी साइबर चालबाज़ी

9
# job in Delhi Metro
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक और बड़ा साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार शिकार बने हैं की राजधानी देहरादून के डालनवाला क्षेत्र के एक फर्नीचर व्यापारी, जिनसे ऑनलाइन दोस्ती के बाद करीब 1.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि एक युवती ने निवेश का झांसा देकर व्यापारी को धीरे-धीरे बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए उकसाया।

पीड़ित सौरभ कुमार, निवासी चंद्र रोड डालनवाला, ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2025 को एक युवती से उनकी पहचान एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुई। युवती ने खुद को फर्नीचर और निवेश कारोबार से जुड़ा बताया और उन्हें एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर खाता खोलने के लिए राजी कर लिया।

इसके बाद एक कथित “कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव” ने टेलीग्राम ऐप के जरिए उनसे संपर्क किया और निवेश से जुड़ी जानकारी देने लगा। सौरभ कुमार ने शुरुआत में अपने कोटक महिंद्रा बैंक से ₹1 लाख निवेश किया। प्लेटफॉर्म पर उन्हें ₹19,000 का मुनाफा दिखाया गया, जो उनके खाते में भी ट्रांसफर हुआ।

प्रारंभिक लाभ देखकर पीड़ित को विश्वास हो गया और उन्होंने 14 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कई चरणों में अलग-अलग बैंक खातों में मिलाकर कुल डेढ़ करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन जब उन्होंने अपनी निवेश की गई राशि को वापस निकालने की कोशिश की, तो उनसे और अधिक धन जमा करने की मांग की गई। युवती से दोबारा संपर्क करने पर वह बातों को टालने लगी। इसके बाद सौरभ कुमार को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीओ अंकुश मिश्रा ने जानकारी दी कि मामले में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनकी फॉरेंसिक और बैंकिंग जांच की जा रही है।