उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां चार साल लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि पार्टनर ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार युवती ने 20 अप्रैल को आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।कोटद्वार निवासी एक युवती बहादराबाद क्षेत्र के विश्वविद्यालय में काम करती है और रहमतपुर कलियर में किराये पर रहती थी। बताया कि 20 अप्रैल को युवती ने थाने में शिकायत कर बताया था कि पूर्व में उसकी मुलाकात दादूपुर गोविंदपुर निवासी इमरान पुत्र इकराम से हुई थी।
उसके साथ वह चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही। आरोप है कि इस दौरान उसने शादी करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस की ओर से केस दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










