उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। राजधानी दून में ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय बालक दीपक पुत्र गिरीश हाल निवासी पार मोहल्ला झाझरा देर रात अपने पड़ोसी के ट्रैक्टर पर बैठ कर जा रहा था। इसी दौरान वह अपना बैलेंस खोने पर ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण बालक को गंभीर चोट आई, जिस पर बालक के परिजनों द्वारा उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रेमनगर पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायगी। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










