चेन लुटेरों से मुठभेड़, पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल, दूसरा फरार

11
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बदमाशों का आमना-सामना पुलिस से हो गया। हरिद्वार जिले के रुड़की में देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दूसरे की तलाश के लिए सघन कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, बीती रात सूचना मिली थी कि दो बदमाश मोबाइल छीनकर भागे हैं। सूचना पर तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ सोनाली पार्क मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करने लगे। तभी पिरान कलियर की ओर से आ रही एक बिना नंबर की बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया। गंगनहर की पटरी पर बाइक फिसलने से दोनों बदमाश गिर पड़े। इसके बावजूद एक बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग करता रहा। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम बादल, निवासी चौंधा हेड़ी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया। उसने स्वीकार किया कि एक दिन पहले रुड़की के पीर बाबा कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला की चेन छीनी थी और वे आगे भी वारदात की योजना बना रहे थे। बादल ने अपने फरार साथी का नाम ऋतिक बताया।

फरार बदमाश ऋतिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहीं पकड़े गए बदमाश से अन्य आपराधिक मामलों में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।