हल्द्वानी में अपराधियों और असमाजिक तत्वों पर पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के तहत अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान विक्रम सिंह कैड़ा (23 वर्ष), निवासी नया गांव कटान कुटलिया को एक देसी तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस और 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक निधि शर्मा, हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह, कांस्टेबल राजेश सिंह और कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह की भूमिका रही।
एसएसपी नैनीताल ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।



Subscribe Our Channel











