उत्तराखंड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। रूड़की में हुई एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर जमीनी रंजिश के चलते 14 लोगों पर आरोप लगाया है, जिन्होंने उनके बेटे और दो पोतों पर हमला किया। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्धावाली गांव की है, जहां हरिराम नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि गांव के घनश्याम का खेत उनके खेत से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि कुछ समय पहले घनश्याम ने उनके खेत की मेड़ काट दी थी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई थी।
हरिराम के अनुसार, 30 नवम्बर को उनका बेटा सोनू और पोते शिवम और मनीष ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खेत से लौट रहे थे, तभी घनश्याम और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने घनश्याम सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में बीर सिंह, बबलू, सेठपाल, अंकित, चंद्रशेखर, पुष्पेंद्र, अर्जुन, लोकेश, लक्ष्य उर्फ दीपक, विशाल, छोटे लाल उर्फ दुच्ची, राजा और अंकुश का नाम शामिल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










